Kanya Vivah & Vikash Society

Govt. of India Under section Act.21-1860
Registration No. -S000277
आपका स्वागत है
कन्या विवाह एवं विकास सोसाइटी
अनाथालय से नई शुरुआत तक
विगत 14 वर्षों में 14000 गरीब अनाथ कन्याओं का विवाह सम्पन्न करा कर स सम्मान विदा किया गया।
गर्ल्स मैरिज एंड डेवलपमेंट सोसाइटी
एक ऐसा संगठन है जो पिछले 15 वर्षों से बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा और ऐसी ही अन्य कुप्रथाओं को समाज से समाप्त करने के लिए कार्यरत है। इसने ब्लॉक स्तर पर अनाथ, असहाय, गरीब वयस्क कन्याओं का चयन करके उनका सामूहिक विवाह कराया है और उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया है।
हमारे बारे में

कन्या विवाह एवं विकास सोसाइटी

अधिनियम के अंतर्गत रजिस्टर्ड एक ऐसी संस्था है जो कन्याओं से संबंधित समस्याओं पर कार्य करती है। चूकि कन्याएँ हमारे समाज की अभिन्न अंग है और इनकी उपेक्षा करके हम एक सभ्य एंव विकसित समाज की कल्पना भी नहीं कर सकते। हम अपने आपको एक सभ्य मानव की संज्ञा देते है और एक सभ्य समाज की चाहत रखते हैं। लेकिन जब तक कन्याएँ पुरूषों की तरह निर्णय लेने मे, शिक्षा के क्षेत्र मे बराबर नहीं आ जाती है, तब तक एक विकसित समाज का सपना एक कल्पना मात्र ही रह जाएगा।

आज जितने भी देश जो विकसित कहलाते हैं। वहाँ कें कन्याएँ वहाँ की समाज की एक निर्णयकर्ता है लेकिन हमारे भारत मे और खास कर हमारे बिहार मे कन्याओं के साथ आज भी भेदभाव किया जाता है। और इतना ही नही बल्कि जीवन के प्रत्येक कदम पर इनका शोषण होता है। तथा इनके कदम-कदम पर समाज द्वारा काँटे ही काँटे डाल दिये जाते हैं हम चाहते हैं की अपनी कन्याओं को सुंदृढ़ बनाये, लेकिन समाज की कई कुरीतियाँ हमें अपने मकसद से रोकती हैं और जिनका मुल्य हमारी बेटीयों को चुकाना पडता हैं।

कार्य क्षेत्र

बिहार
कल के लिए हमारा दृष्टिकोण

हमारी भविष्य की योजनाएँ

  1. पंचायत स्तर पर महिला प्रशिक्षण एवं स्वाबलम्बन केन्द्र कि स्थापना करना।
  2. सरकार द्वरा संचालित बालिका एवं महिला योजनाओं की सफलता हेतु प्रचार-प्रसार
    करना एवं उस योजना से संबंधित सरकारी पदाधिकारी के सहयोग से सफलीभूत करना।
  3. अनाथ, लाचार, बेब, विकलांग बालिकाओं हेतु निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करना । विषम परिस्थितियों में फंसे बालिकाओं को सहायता करना।
  4. बालिकाओं को आत्म रक्षा हेतु कराटे, कुंगफ, आदि का प्रशिक्षण देना ।
  5. बालिका प्रतिभा खोज करना एवं उन्हें मार्गदर्शन करना।
  6. बालिका खेलकुद प्रतियोगिता करवाना एवं खेलकुद प्रशिक्षण देना ।
  7. सस्ते दर पर सेनेटरी पैड का निर्माण करना एवं बालिकाओं को मुहैया करवाना।
  8. बालिका संसद का गठना करना ।

संचालन मंडली के सदस्य एवं पदाधिकारीगण